Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsWheat Procurement Begins in Baghpat 16 Centers Approved Prices to be Announced Soon

इस बार 16 क्रय केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद

Bagpat News - बागपत जनपद में गेहूं खरीद की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शासन ने 16 क्रय केंद्र स्वीकृत किए हैं। गत वर्ष की तरह इस बार भी एक मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो सकती है। दो क्रय केंद्रों को हटाया गया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 24 Feb 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
इस बार 16 क्रय केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद

गेहूं खरीद की तैयारियां शुरू हो गई है। शासन ने बागपत जनपद में गेहूं खरीद के लिए इस बार 16 क्रय केंद्र स्वीकृत किए है। दो क्रय केंद्रों को इस बार गेहूं खरीद से हटा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गेहूं का रेट घोषित हो जाएगा। गत वर्ष की तरह इस बार भी गेहूं खरीद एक मार्च से शुरू हो सकती है। शासन ने गेहूं खरीद की तैयारियां शुरू कर दी है। उसने सभी जिलों को क्रय केंद्रों की सूची भेज दी है, जिन पर किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा। बागपत जनपद में इस बार केवल 16 क्रय केंद्रों पर ही गेहूं की खरीद होगी। मीतली और दाहा का एक-एक क्रय केंद्र इस बार गेहूं खरीद की सूची से बाहर कर दिया गया है। जिसके चलते यहां के किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए दूसरे क्रय केंद्रों का सहारा लेना पड़ेगा। जिला विपणन अधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि बागपत में 16 क्रय केंद्र स्वीकृत हुए है। जिन पर एक मार्च से गेहूं खरीद शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल और बुंदेलखंड में गेहूं की बुआई काफी पहले शुरू हो जाती है। जिसके चलते वहां फसल जल्दी पककर तैयार हो जाती है। इसी के चलते इस बार भी एक मार्च से गेहूं खरीद शुरू हो सकती है। उन्होंने बताया कि बागपत के साथ ही आसपास के जिलों में 10 अप्रैल के बाद ही केंद्रों पर गेहूं पहुंचना शुरू होगा।

-----------

रेलवे ओवरब्रिज की वजह से कटा मीतली का क्रय केंद्र

जिला विपणन अधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि बागपत-मेरठ हाइवे पर टटीरी में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी वजह से मीतली गांव का क्रय केंद्र सूची से काटा गया है, क्योंकि वहां से गेहूं गोदाम तक पहुंचाने में असुविधा होती। वहीं दाहा समिति का क्रय केंद्र जर्जर हो चुका है। जिससे वहां हादसे का डर बना हुआ है। इस वजह से उसे भी क्रय केंद्र की सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों के किसानों को असुविधा से बचाने के लिए दो नए क्रय केंद्रों का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

---------

यहां-यहां खुलेंगे गेहूं क्रय केंद्र

पीसीएफ- सरूरपुर कलां, मुकारी, खट्टा प्रहलादपुर, बालैनी, लहचौड़ा, फिरौजपुर, सिंगौली तगा, खेकड़ा, मुबारिकपुर, रटौल और कुरडी नांगल।

भारतीय खाद्य निगम- पीईजी गोदाम बागपत, नवीन मंडी बड़ौत

खाद्य विभाग- पीडीएस गोदाम बागपत, नवीन मंडी खेकड़ा, नवीन मंडी बड़ौत

---------

कोट-

शासन इस बार भी गेहूं खरीद एक मार्च से शुरू कराने जा रहा है। जिसके लिए गेहूं क्रय केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। गत वर्ष के मुकाबले इस बार दो क्रय केंद्र कम किए गए है। इस बार 16 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद होगी। बंद किए गए क्रय केंद्रों को चालू कराने के लिए दोबारा प्रस्ताव भेजा जाएगा।

अरूण कुमार, जिला विपणन अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें