एक मई को बीएसए आफिस पर धरना देंगे प्राथमिक शिक्षक
Bagpat News - - शनिवार को तैयार की गई रणनीतिएक मई को बीएसए आफिस पर धरना देंगे प्राथमिक शिक्षकएक मई को बीएसए आफिस पर धरना देंगे प्राथमिक शिक्षकएक मई को बीएसए आफि

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में एक मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर धरना होगा। शनिवार को खेकड़ा में शिक्षकों ने रणनीति तैयार की।
शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुडे शिक्षक बीआरसी कार्यालय के सभागार में एक हुए। ब्लाक अध्यक्ष अमित शास्त्री ने कहा कि एक मई को पुरानी पेंशन बहाली, अन्तर जनपदीय और जनपद के भीतर स्थानांतरण, चयन वेतनमान, पदोन्नति, मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटियों का संशोधन आदि मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना किया जाएगा। इसके लिए मिलकर धरने को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। संपर्क हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गई। धरने में पहुंचने के लिए प्रेरित किया गया। रणनीति बैठक में संजीव कुमार, मोनू पंवार, ब्रजराज त्यागी, कर्मवीर सिंह, मुक्तेश्वर शर्मा, नीलम खोखर, अमित चौहान, अनिल यादव, राजेश कसाना, प्राची गोयल, अर्चना, संगीता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।