Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsUP Police Goes High-Tech Google Locations of Criminals to be Uploaded on App

त्रिनेत्र एप पर दर्ज होगी अपराधियों के घरों की लोकेशन

Bagpat News - - ऐप पर अपलोड होगा अपराधियों का पूरा ब्यौरात्रिनेत्र एप पर दर्ज होगी अपराधियों के घरों की लोकेशनत्रिनेत्र एप पर दर्ज होगी अपराधियों के घरों की लोकेश

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 27 April 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
त्रिनेत्र एप पर दर्ज होगी अपराधियों के घरों की लोकेशन

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस बदलते समय के साथ हाईटेक हो रही है। अपराधियों का पूरा ब्यौरा अपलोड किया जा रहा है। इतना ही नहीं अब एक ओर नया कदम उठाया गया है। अब अपराधियों के घरों का गूगल लोकेशन भी विभाग के ऐप पर अपलोड किया जाएगा। जिससे थाने या सर्किल में नए अधिकारी आने पर वह बिना किसी पूछताछ और दिक्कत के गूगल लोकेशन की सहायता से अपराधी के घर तक मोबाइल की मदद से पहुंच जाएंगे।

बता दें कि शासन ने त्रिनेत्र एप को और एडवांस बनाने के निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद यूपी पुलिस के इस एप में कई नए फीचर्स जोड़कर इसे और मजबूत बनाने की तैयारी की गई। जिले के सभी थानों से हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर सहित तमाम अपराधियों का डाटा जुटाया गया। अपराधियों के घर के बाहर से खींची गई तस्वीर को एप पर अपलोड किया गया। अब एप पर ही अपराधियों के घर की लोकशन भी अपलोड की जाएगी। जिससे देश के किसी भी कोने से उस पर क्लिक करने से पुलिस अधिकारियों को अपराधी का पूरा ब्योरा मिलने के साथ ही उसके घर की सीधी लोकेशन और तस्वीर भी मिल जाएगी। बता दें कि इससे पूर्व पुलिस त्रिनेत्र से अपराधी का ब्योरा तो निकाल लेती थी, लेकिन उसके घर तक पहुंचने के लिए पूछताछ करनी पड़ती थीं। तब तक अपराधी भाग जाता था। अब उसके घर का लोकेशन ऐप पर अपलोड होने से पुलिस को उसके घर तक पहुंचने में आसानी होगी। इसके साथ पुलिस अपराधियों के परिजनों के मोबाइल फोन नंबर के साथ ईएमआई नंबर भी नोट रहेगा। जिससे मोबाइल नंबर बदलने के बाद उनका नया नंबर मिल जाएगा।

-----

अधिकारियों के मोबाइल में होगी पूरी लोकेशन

जिले के सभी थानों के लूट, हत्या और अन्य अपराधों से संबंधित अधिकारियों की पीडीएफ फाइल तैयार की गई है। जिसे एप में अपलोड किया गया। इससे पुलिस अधिकारी कार्यालय में नहीं भी है, तब भी कहीं से से भी पूरी फाइल देखकर अपराध की स्थिति जान सकते हैं। वहीं मामले में क्या कार्रवाई हुई है या हो रही है। उसका भी अपडेट रख सकते हैं। इससे कार्यालय में कागजों के बोझ से बचेंगे और काफी आसानी से कार्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें