Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsUP Board Exams Begin Under Strict Security Measures

बागपत : कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच शुरू हुई बोर्ड परीक्षा

Bagpat News - यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर 28127 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिनमें 10वीं के लिए 13549 और इंटरमीडिएट के लिए 14578 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 24 Feb 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
बागपत : कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच शुरू हुई बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच शुरू हो गई। जिले के 37 केंद्रों पर जिले से 28127 परीक्षार्थी आगामी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं। इनमें 10वीं की परीक्षा के लिए 13549 और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 14578 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 तक आयोजित हो रही है, जिसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने हिंदी विषय की परीक्षा में हिस्सा लिया। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। वहीं परीक्षा को लेकर पुलिस द्वारा माकूल सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। सभी परीक्षाकेंद्रों के आसपास धारा 144 लागू को पहले ही लागू कर दिया गया था। परीक्षा केंद्र के आसपास पुलिसबल तैनात किया गया था। खेतों के आसपास स्थित उन परीक्षा केंद्रों पर अधिक नजर रखी गई, जहां शिक्षा माफियाओं के सक्रिय होने का खतरा था। सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें