Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsUnprecedented Shutdown in Baghpat in Protest Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam

बागपत : पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में रहा अभूतपूर्व बंद

Bagpat News - बागपत में रविवार को पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में अभूतपूर्व बंद रहा। व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। चिकित्सकों के क्लीनिक और मेडिकल स्टोर भी बंद रहे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 27 April 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
बागपत : पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में रहा अभूतपूर्व बंद

बागपत। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को जिले में अभूतपूर्व बंद रहा। सभी ने बंद का समर्थन किया और अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। दरअसल, व्यापारिक और अन्य कई संगठनों ने घटना के विरोध में रविवार को बंद का आह्वान किया था जो पूरी तरह सफल रहा। चिकित्सकों के क्लीनिक बंद रहे और मेडिकल स्टोर भी नहीं खुले। होटल व रेस्टोरेंट भी बंद रहे। बंद के कारण बाजारों में सन्नाटा छाया रहा और सड़कें व गलियां सूनी रही। बंद के कारण जरुरतमंदों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोरोनाकाल के बाद पहली बार ऐसा बंद देखने को मिला। आक्रोशित व्यापारियों ने नगर में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उद्योग व्यापार मंडल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े हजारों व्यापारी और पदाधिकारी नेहरू मूर्ति पर एकत्रित हुए। मेडिकल एसोसिएशन, आईएमए, नीमा समेत अन्य संगठनों ने बंद का समर्थन किया और पहलगाम घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर कड़ी कार्रवाई की मांग सरकार से की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें