ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत
Bagpat News - कस्बे के श्रमिक युवक राहुल की शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उसका एक पैर कट गया और सिर में गंभीर चोट आई। परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने शव...

कस्बे के निवासी एक श्रमिक युवक की शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कस्बे की निर्भय कॉलोनी में रहने वाले दुलीचंद अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। उनका बेटा राहुल श्रमिक था। शुक्रवार सुबह वह रोज़ाना की तरह काम पर जा रहा था। रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार करते समय अचानक वह एक तेज़ रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में राहुल का एक पैर कट गया और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राहुल की आकस्मिक मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है और मोहल्ले में भी दुख का माहौल बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।