Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTerror Attack in Pahalgam Tributes Paid to Victims by Schools in Jammu and Kashmir

आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को मौन रखकर अर्पित की श्रद्धांजलि

Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को मौन रखकर अर्पित की श्रद्धांजलिआतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को मौन रखकर अर्पित की श्रद्धांजलि

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 27 April 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को मौन रखकर अर्पित की श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मिक शांति के लिए शोक सभाएं की गई। विद्यालयों में आयोजित शोक सभाओं में विद्यार्थियों ने श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री से आतंकियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। आदर्श बाल शिक्षा सदन स्कूल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की गई। विद्यार्थियों ने मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति भी सहानुभूति व्यक्त की गई। हमले में घायल हुए लोगों के स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की गई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी मांग की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य शारदा पवार ने बताया कि आतंकवादियों की कायराना हरकत से समूचे क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। श्रद्धांजलि सभा में रीना शर्मा, ममता, दीपा, रुचि, पूजा, कविता आदि शिक्षिकाएं भी मौजूद रही। वहीं, दून पब्लिक स्कूल में भी मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाचार्य अर्चना सिंह द्वारा भारत सरकार से आतंकवादियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी सिंघल, सारिका जैन, पूनम आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही। सूर्य नगर एसजीएम किड्स गार्डन प्ले स्कूल में शांति सभा आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस दौरान प्रधानाचार्य पूनम वर्मा, डायरेक्टर आशीष जैन, दीपिका, शताक्षी काजल, वाणी, प्रिया, रिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें