तैराकी प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाया दम
Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।तैराकी प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाया दमतैराकी प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाया दमतैराकी प्रतियोगिता में स्कूली बच

बड़ौत, संवाददाता।
शहर के कोताना रोड स्थित चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 3 तक के छात्र- छात्राओं भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया। भाग ले रहे बच्चो ने पानी के अन्दर उछल कूद की और गर्मी में राहत का आनन्द लिया।
स्कूल परिसर में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य जेपी सिंह उप प्रधानाचार्या यामिनी चौधरी ने किया। इसके उपरांत प्रतियोगिता आरंभ हुई जिसमें भाग ले रहे सभी बच्चों ने दमदार प्रदर्शन किया। छोटे बच्चों ने पानी में उछल कूद की जिससे गर्मी में निजात मिली। उपस्थित शिक्षकों ने तैराकी कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सचिव डॉक्टर मनीष तोमर ने बच्चो को बताया कि तैराकी करना एक सबसे अच्छा व्यायाम है, इसे करने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते है और मासपेशियां भी मजबूत होती है। तैराकी मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। जिससे तनाव कम होता है और हमारे शरीर को हल्का महसूस होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।