बड़ौत में छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या
Bagpat News - बड़ौत की रामबाग कालोनी निवासी पॉलिटेक्निक के छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। छात्र शव बुधवार सुबह बड़का के जंगल मे पड़ा...
बड़ौत की रामबाग कालोनी निवासी पॉलिटेक्निक के छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। छात्र शव बुधवार सुबह बड़का के जंगल मे पड़ा मिला।
बड़ौत की रामबाग कालोनी का रहने वाला आकाश उर्फ आशु पुत्र प्रदीप नगर की बड़का रोड स्थित दिगम्बर जैन पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष का छात्र था। मंगलवार को आकाश अपने कॉलेज गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा, परिजनों ने इसकी काफी तलाश की, लेकिन उसे कुछ पता नहीं लगा।
बुधवार की सुबह उसका शव बड़का के जंगल में पड़ा मिला। उस की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी उधर से गुजर रहे किसानों ने उसका शव देखा। किसान ने पुलिस को सूचना की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा। छात्र की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक छात्र के कहीं दोस्तों को हिरासत में लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।