Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRoad Safety Week Awareness Rally Organized in Baraut

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली जागरूकता रैली

Bagpat News - गुरुवार को बड़ौत नगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। डीजे इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाली, जिसमें सड़क सुरक्षा के स्लोगन लिखे बैनर और तख्तियां शामिल थीं। रैली का नेतृत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 9 Jan 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत निकाली जागरूकता रैली

गुरुवार को बड़ौत नगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसके चलते डीजे इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली कॉलेज प्रांगण से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकली। 1 जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सुरक्षा माह घोषित किया गया है। जिसके अंतर्गत दिगंबर जैन इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में सड़क सुरक्षा के स्लोगन लिखे बैनर, तख्तियां लेकर कैडेट्स नगर के मुख्य मुख्य मार्गो से होकर गुजरे। इस दौरान उनके द्वारा सड़क सुरक्षा बचाव के तारों का भी उच्चारण किया गया। इससे पहले प्रधानाचार्य वकील चंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। विद्यालय के सीनियर डिवीजन एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट ललित जैन, जूनियर डिवीजन प्रभारी अभिलाष जैन के नेतृत्व एनसीसी कैडेट्स ने शहर के लोगों को जागरूक किया। रैली भगवान महावीर मार्ग, नया बाजार पुलिस चौकी, नेहरू मूर्ति, गांधी रोड होते हुए वापस कॉलेज में पहुंची। निशांत जैन व 74 यूपी बटालियन से सूबेदार विजय कुमार, हवलदार दीन दयाल ने सड़क सुरक्षा के नियमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान सौम्या, राधा, कनिष्का, परी, अर्चना, सादिया, वंश, रोहित स्वामी, ध्रुव, निशांत आदि कैडेट्स शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें