Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRLD Accuses Misuse of Party Name on Social Media Seeks FIR

सोशल मीडिया पेज को लेकर रालोद जिलाध्यक्ष ने दी थाने में तहरीर

Bagpat News - - सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने का लगाया आरोपसोशल मीडिया पेज को लेकर रालोद जिलाध्यक्ष ने दी थाने में तहरीरसोशल मीडिया पेज को लेकर रालोद ज

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 27 April 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पेज को लेकर रालोद जिलाध्यक्ष ने दी थाने में तहरीर

राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने शनिवार को बागपत कोतवाली में एक लिखित तहरीर सौंपकर सोशल मीडिया पर पेज बनाकर पार्टी के नाम के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय लोकदल परिवार उत्तर प्रदेश नामक फेसबुक पेज पर पार्टी के नाम का अनधिकृत प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त पेज पर न केवल पार्टी के नाम से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, बल्कि अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री भी साझा की जा रही है, जिससे पार्टी की छवि को गहरा आघात पहुंच रहा है। कहा कि राष्ट्रीय लोकदल एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है, जिसका लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधानपरिषद में व्यापक प्रतिनिधित्व है तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्र सरकार में मंत्री पद पर कार्यरत हैं। इस प्रकार पार्टी के नाम का दुरुपयोग भारतीय दंड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। जिलाध्यक्ष ने पुलिस से मामले की प्राथमिकता के साथ जांच कर पेज संचालित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें