Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPower Outage in Town Residents Suffer in Scorching Heat

खेकड़ा में तीन घंटे रही बिजली आपूर्ति ठप, गर्मी में परेशान रहे लोग

Bagpat News - खेकड़ा, संवाददाता।खेकड़ा में तीन घंटे रही बिजली आपूर्ति ठप, गर्मी में परेशान रहे लोगखेकड़ा में तीन घंटे रही बिजली आपूर्ति ठप, गर्मी में परेशान रहे लोग

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 27 April 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
खेकड़ा में तीन घंटे रही बिजली आपूर्ति ठप, गर्मी में परेशान रहे लोग

कस्बे में शनिवार दोपहर को तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे भीषण गर्मी में कस्बेवासी बेहाल रहे। बिजली न होने से उद्योग-धंधों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ। बताया गया कि कस्बे की अधिकांश बिजली लाइनें काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं। रोजाना फॉल्ट की वजह से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहना आम हो गया है। यही हाल विद्युत ट्रांसफार्मरों का भी है, जिनमें से अधिकतर ओवरलोड हो चुके हैं। शनिवार को भी ट्रांसफार्मर में तकनीकी गड़बड़ी के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रही। लू के थपेड़ों के बीच कस्बेवासी बिना बिजली के परेशान होते रहे। समय पर पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो सकी, जिससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ गईं। उद्योगों में उत्पादन रुक जाने से व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा। विभागीय एसडीओ पवन कुमार का कहना है कि ट्रांसफार्मरों को फुंकने से बचाने के लिए उन पर फ्यूज सेट लगाने का कार्य किया गया था, जिस कारण अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बाधित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें