Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPower Outage in Khekra 5-Hour Disruption Due to High Capacity Line Maintenance

पांच घंटे ठप रही खेकड़ा कस्बे की बिजली आपूर्ति

Bagpat News - बुधवार को खेकड़ा कस्बे में उच्च क्षमता की बिजली लाइन पर कार्य के चलते 5 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे कस्बा वासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और उद्योगों में उत्पादन प्रभावित हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 27 Nov 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on
पांच घंटे ठप रही खेकड़ा कस्बे की बिजली आपूर्ति

उच्च क्षमता की बिजली लाइन पर कार्य के चलते कस्बे में बुधवार को पांच घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप पड़ी रही। जिससे कस्बा वासियों को परेशानियां उठानी पड़ी। उद्योगों में उत्पादन भी प्रभावित रहा। खेकड़ा कस्बे में बिजली लाइनों की भरमार बनी हुई हैं। इनमें बहुत सी लाइनें पुराने होने के कारण जर्जर हालत में पहुंची हुई हैं। उन में रोजाना फाल्ट हो रहे हैं। जिससे आपूर्ति प्रभावित बनी रहती हैं। बुधवार को उच्च क्षमता की लाइन को दुरुस्त किए जाने का कार्य हुआ लाइन पर पुराने तार हटाकर नए केबल तार लगाए गए। जिससे सुबह 11 बजे से 4 बजे के बाद तक 5 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप पड़ी रही। ठप आपूर्ति के चलते दोपहर में लोगों को पेयजल सप्लाई नहीं मिल पाई। उद्योग धंधों में उत्पादन, व्यापार प्रतिष्ठान भी प्रभावित बने रहे। जनजीवन भी अस्त व्यस्त बना रहा। विभागीय अधिशासी अभियंता पवन कुमार ने बताया कि कार्य के चलते शटडाउन रहने की सूचना प्रसारित करा दी गई थी। लाइन के दुरस्तीकरण के चलते आपूर्ति बंद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें