Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPolice Pursue Accused in 5 26 Crore ATM Scam as Main Culprits Remain at Large

एटीएम गबन: मुख्य आरोपी के फरार पिता और भाई ने लगाई आत्मसमर्पण की अर्जी

Bagpat News - - बागपत न्यायालय में लगाई अर्जीएटीएम गबन: मुख्य आरोपी के फरार पिता और भाई ने लगाई आत्मसमर्पण की अर्जीएटीएम गबन: मुख्य आरोपी के फरार पिता और भाई ने ल

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 27 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
एटीएम गबन: मुख्य आरोपी के फरार पिता और भाई ने लगाई आत्मसमर्पण की अर्जी

एटीएम में डालने के लिए लाए गए 5.26 करोड़ रुपये का गबन करने वाले कई आरोपी अभी भी फरार चले आ रहे है। पुलिस टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश डाल रही है, लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़ पा रहे है। अब मुख्य आरोपी के फरार पिता और भाई ने न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए अर्जी दाखिल की है, जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। सीएमएस कंपनी के कर्मचारी गौरव तोमर निवासी गांव आरिफपुर खेड़ी और राकी मलिक निवासी ग्राम लिसाढ़ (शामली) ने एटीएम में नगदी डालने के बहाने 5.26 करोड़ रुपये का गबन किया था। आरोपियों को चंडीगढ़ डीसीसी की टीम ने मिलीभगत कर दोनों को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इसकी पोल खुलने पर डीसीसी प्रभारी इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश और सीनियर कांस्टेबल समुंदर के अलावा मनीष निवासी चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा बड़ौत कोतवाली पुलिस ने आरोपी गौरव तोमर, उसकी पत्नी काजल, मां सरिता, दूसरे मुख्य आरोपी राकी मालिक की पत्नी सविता, भाई राबिन उर्फ गुड्डू, रोहित, दोस्त लोकेंद्र, राजीव, शरद, गौरव, बागपत स्वाट टीम के हेड सिपाही राजीव कुमार निवासी रिजर्व पुलिस लाइन बागपत, मेरठ के सरधना कोतवाली के सिपाही ओजस्वी मलिक निवासी ग्राम लिसाढ़ (शामली) व उसके भाई मोनू मलिक को गिरफ्तार किया था। पुलिस अब तक गबन के 4,97,35,160 रुपये बरामद कर चुकी है। वहीं, कई आरोपी अभी फरार चल रहे है। पुलिस टीमें उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश डाल रही है, लेकिन वे अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए गए है। बड़ौत कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने बताया कि आरोपी गौरव तोमर के पिता कुलदीप तोमर व भाई सौरभ तोमर ने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में आत्मसमर्पण करने के लिए अर्जी दाखिल की है। उन्हें आत्मसमर्पण करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें