Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPolice File Case of Rioting After Violent Clash in Kettipura

पथराव-फायरिंग मामले में 29 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Bagpat News - केतीपुरा मोहल्ले में 21 फरवरी को हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने बलवे की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। दो पक्षों के बीच झगड़े में पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई। 29 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 24 Feb 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
पथराव-फायरिंग मामले में 29 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लेनदेन के विवाद में गत 21 फरवरी को केतीपुरा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने बलवे की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पर तैनात दरोगा ने 29 लोगों को नामजद व कई को अज्ञात दर्शातें हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि आपस में झगड़ रहे लोगों ने एक राय होकर पुलिस टीम पर पथराव किया। जान से मारने की नीयत से पुलिस कर्मियों पर फायर झौंके। जिससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया। शहर के केतीपुरा मोहल्ले में गत 21 फरवरी की रात फरजाना और सम्मो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए थे। जिनके बीच दो बार मारपीट और पथराव हुआ, इसमें महिलाओं समेत छह-सात लोग घायल हुए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंड़ों से हमला करने, पथराव करने और फायरिंग करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। शनिवार की रात कोतवाली पर तैनात दरोगा रोशनलाल ने इस खूनी संघर्ष के मामले में 29 नामजद व कई लोगों को अज्ञात दर्शाते हुए बलवा करने और पुलिस टीम पर फायरिंग व पथराव करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। दरोगा रोशनलाल ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम केतीपुरा मोहल्ले में पहुंची थी। जिसके बाद आपस में झगड़ रहे लोगों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंड़ों से हमला करने का प्रयास किया। पथराव किया और पुलिस टीम पर अवैध शस्त्रों से फायर झोंके। गनीमत रही कि पुलिस कर्मी गोली लगने से बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई। इसके बाद कोतवाली से पुलिस बल मंगवाया गया। जिसके बाद हालात पर काबू पाया गया। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि दरोगा रोशनलाल की तहरीर पर 29 नामजद समेत कई लोगों को अज्ञात दर्शातें हुए बलवा और जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से वारदात में प्रयोग किए गए डंड़े बरामद हुए है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश डाली जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें