Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPolice Arrest Youth with 170g Drugs Heading to Goa

नशे की गोलियां गोवा में बेचने ले जा रहा युवक गिरफ्तार

Bagpat News - दाहा, संवाददाता।नशे की गोलियां गोवा में बेचने ले जा रहा युवक गिरफ्तारनशे की गोलियां गोवा में बेचने ले जा रहा युवक गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 18 April 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
नशे की गोलियां गोवा में बेचने ले जा रहा युवक गिरफ्तार

दोघट पुलिस ने नशे की टेबलेट गोवा बेचने के लिए जा रहे आरोपी युवक को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने युवक से 170 ग्राम नशे की टेबलेट बरामद कर न्यायालय में पेश किया। बताया कि आरोपी युवक गोवा में नशे की टेबलेट महंगी बेचता था।

दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पुसार बस स्टेंड चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी दोघट मार्ग पर एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रोक तलाशी ली। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि समीर मलिक पुत्र राजू मलिक निवासी घासी पुरा हुसैनपुर थाना बोपुरा जनपद मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। पुलिस आरोपी युवक 170 ग्राम साइकोट्रापिक (एलप्रोजोलम)की टेबलेट बरामद की। पुलिस को आरोपी युवक ने बताया कि वह गोवा में नौकरी करता है तथा नींद की गोलियां यहां से नींद की गोली साइकोट्रापिक (एलप्रोजोलम ) टेबलेट सस्ती दाम पर खरीद कर गोवा लेकर पार्टियों में बेच देता था जहां उसे गोलियों की कीमत अच्छी मिलती थी। पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें