पिस्टल और तमंचे बेचने वाला गिरोह पकड़ा, पिस्तल ओर तमंचे बरामद
Bagpat News - चांदीनगर पुलिस ने नीरज बवाना गैंग से जुड़े पिस्टल सप्लायर के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक पिस्टल और चार तमंचे बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए युवकों में दो कॉलेज के छात्र हैं। यह तस्कर...

थाना चांदीनगर पुलिस ओर सर्विलांस टीम ने नीरज बवाना गैंग से जुड़े पिस्टल सप्लायर के गैंग से जुड़े पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल और चार तमंचे बरामद किए। गिरफ्तार किए गए तस्करों में दो छात्र है, जो अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे है। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस युवकों की तलाश में जुट गई थी। चांदीनगर थाना पुलिस के साथ ही सर्विलांस टीम भी अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन करने वाले युवकों की तलाश में जुटी थी। बुधवार की रात पुलिस के हाथ सफलता लग गई। उसने सिंगौली तगा मार्ग से चैकिंग के दौरान पांच युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि खैला गांव के सुनील तंवर से पिस्टल खरीदते थे, जबकि पांची निवासी युवक उन्हें तमंचे देता था। पिस्टल को वे 15 से 20 हजार रुपये बेचा करते थे, जबकि तमंचे को पांच से दस हजार रुपये में बेचते थे। ग्राहक को वे वाट्सएप के जरिए हथियार दिखाते थे। पसंद आने पर ग्राहक को हथियार सप्लाई कर दिए जाते थे। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों में नीरज निवासी हरचंदपुर बागपत, शहजान निवासी सरफाबाद थाना चांदीनगर, दीपांशु कसाना, सन्नी और दीपांशु नागर निवासी गौतमबुद्धनगर शामिल है। दीपांशु कसाना ने 12वीं के पेपर दिए है, जबकि दीपांशु नागर बीए की पढ़ाई कर रहा था। बताया कि सुनील तवंर नीरज बवाना गैंग का सदस्य है। उसके गिरोह के कई सदस्य गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।