Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPit filling started on Delhi-Saharanpur highway

दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर शुरू हुआ गड्ढे भरने का काम

Bagpat News - सोमवार को दिन भर जुटे रहे श्रमिक महत्वपूर्ण: दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर शुरू हुआ गड्ढे भरने का काममहत्वपूर्ण: दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर शुरू हुआ गड्ढे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 23 Feb 2021 03:51 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर शुरू हुआ गड्ढे भरने का काम

आखिरकार एनएचएआई को वाहन चालकों पर तरस आ ही गया। उसने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से मंडोला तक गड्ढों में तब्दील हो चुके दिल्ली-सहारनपुर हाईवे की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया। जिससे वाहन चालकों ने बड़ी राहत महसूस की है।

दिल्ली- सहारनपुर हाईवे खेकड़ा में पेरिफेरल एक्सप्रेस वे मवीकलां से लेकर मंडोला तक क्षतिग्रस्त बना हुआ है। उसमें जगह -जगह गहरे गहरे गड्ढों बने हुए हैं। जिससे आए- दिन दुर्घटनाएं हो रही है। आए-दिन वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। लोग अकाल मौत का शिकार भी बन रहे हैं। पिछले माह खेकड़ा तहसील के पास डीएम की निजी गाड़ी भी इन्हीं गड्ढों की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

क्षेत्रवासी काफी दिनों से अधिकारियों से इन गड्ढों को भरवाने की मांग करते चले आ रहे थे। पिछले दिनों खेकड़ा के लोगों ने इसकी शिकायत डीएम से भी की थी। डीएम राजकमल यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मरम्मत कार्य शुरू कराने का भरोसा दिलाया था। ऐसे में सोमवार से क्षतिग्रस्त हाईवे की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। जिससे हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालको ने राहत के सांस ली है। क्षेत्रवासी सुधीर धामा एड., सरदार सिंह यादव, विशाल धामा आदि का कहना है कि हाईवे की मरम्मत के बाद गुजरने वाले वाहन सुरक्षित रहेंगेऔर दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें