आईपीएस में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Bagpat News - बागपत, संवाददाता।आईपीएस में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजनआईपीएस में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजनआईपीएस में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

काठा गांव के इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में शनिवार को नए विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों को अध्यापकों, विद्यालय की शैक्षिक व परीक्षा नीतियों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का निदेशक अक्षय चौधरी व प्रबंधन समिति सदस्या अविका चौधरी नें माँ सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। विद्यार्थियों नें नृत्य व संगीत की बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति दीं। छात्रों ने विद्यालय में होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रदर्शन किया। सुंदर प्रस्तुतियों ने सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। एक क्षण के लिए स्कूल प्रांगण स्टेडियम में बदल गए। विद्यालय का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। प्रबंधन समिति सदस्या अविका चौधरी ने बताया कि अभिभावकों व विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत करना हमारी प्राथमिकता है। अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए विद्यालय के एनसीसी छात्रों ने उनके स्वागत में मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से गतिविधियों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रबंधक अजय चौधरी व प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय उपस्थित रहे।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।