Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMissing 14-Year-Old Boy in Baghpat Police Fail to Register Case

सीमा विवाद में उलझी पुलिस, अपहरण का केस नहीं किया दर्ज

Bagpat News - बागपत के निवाड़ा गांव का 14 वर्षीय किशोर अयान चार दिन से लापता है। पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है। पीड़ित पिता ने एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। अयान को हरियाणा ले जाते समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 24 Feb 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
सीमा विवाद में उलझी पुलिस, अपहरण का केस नहीं किया दर्ज

बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव के रहने वाले 14 वर्षीय किशोर का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। चार दिन बाद भी पुलिस ने घटना का मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है। बागपत और हरियाणा पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाए पीड़ित को टरकाने में लगी है। बागपत पुलिस हरियाणा, तो हरियाणा पुलिस घटनास्थल बागपत का होना बताते हुए पीड़ित को चक्कर कटवा रही है। जिसके बाद पीड़ित पिता ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। निवाड़ा गांव के दिलशाद ने बताया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र अयान गांव के ही विद्यालय में पढ़ता है। गत 19 फरवरी को उसे गांव का ही एक युवक ऑटो में बैठाकर हरियाणा ले जा रहा था। बताया कि जैसे ही ऑटो ने यमुना पुल पार किया, तो वहां खड़े दो युवकों ने ऑटो को रूकवा लिया। इसके बाद दोनों युवकों ने उसके पुत्र को जबरन ऑटों से उतारा और फिर उसे अपने साथ ले गए। गांव का युवक भी उनके साथ मिला हुआ है, क्योंकि वह भी उनके साथ ही चला गया। देरशाम तक भी जब अयान घर वापस नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। देररात तक भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पता चलने पर वे यमुना पुल पार कर उस स्थान पर पहुंचे, जहां से अयान गायब हुआ था। उन्होंने आस-पास लगे सीटीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, तो उन्हें घटना का पता चला। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने बागपत कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी। दिलशाद ने बताया कि बागपत कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल हरियाणा के राई थाने का होना बताकर उसे वहां भेज दिया। जिसके बाद वह राई थाने पर पहुंचा, तो वहां की पुलिस यह कहते हुए वापस भेज दिया कि तुम्हारा मुकदमा बागपत में ही दर्ज होगा। क्योंकि घटनास्थल बागपत का है। तभी से वह कभी बागपत कोतवाली आ रहा है, तो कभी राई थाने पर पहुंच रहा है। इसके बावजूद पुलिस न तो उसके पुत्र को तलाश रही है और न ही उसका मुकदमा दर्ज कर रही है। पीड़ित ने एसपी बागपत को शिकायती पत्र देते हुए बेटे को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि पीड़ित ने ही उन्हें किशोर हरियाणा की सीमा से गायब होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद पीड़ित को हरियाणा के राई थाने भेजा गया। उच्चाधिकारी जो भी आदेश देंगे, उनका पालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें