Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMassive Fire Breaks Out at Scrap Factory in Khekra Emergency Response Launched

राज्यमंत्री केपी मलिक के भाई की स्क्रेप फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान

Bagpat News - खेकड़ा कस्बे में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर राज्यमंत्री के भाई की स्क्रैप फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना सुबह करीब नौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 13 Dec 2024 12:02 AM
share Share
Follow Us on
राज्यमंत्री केपी मलिक के भाई की स्क्रेप फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान

खेकड़ा कस्बे में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर स्थित स्क्रैप फैक्ट्री में अचानक भयंकर आग लग गई। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री के भाई की फैक्ट्री होने के चलते आग लगने की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर खेकड़ा तहसील के पास प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री व बडौत विधायक केपी मलिक के भाई रविंद्र मालिक की गो ग्रीन के नाम से स्क्रैप फैक्ट्री है। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे अचानक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई जिससे हडकंप मच गया। कुछ ही देर में आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और आसमान में धुएं के गुबार दूर तक से दिखार्द देने लगे। कर्मचारियों ने फैक्ट्री मालिक के साथ ही दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना दी। दमकल कर्मी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और चार गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

---------

दो माह पहले भी लगी थी आग

फैक्ट्री के भीतर पुरानी कारों को मलबा, टायर, सीट कवर आदि होने के कारण आग लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। दो माह पूर्व भी इस फैक्ट्री में आग लगी थी जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ था।

-------

कोट-

सुबह 9:20 बजे स्टेशन को सूचना मिली थी कि खेकडा तहसील के पास फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई है। तीन गाडियां बडौत, दो बागपत और एक खेकडा स्टेशन से मौके पर पहुंची और घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। संभवत: शार्ट सर्किट से हादसा हुआ है।

अमरेंद्र कुमार, सीएफओ बागपत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें