Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsMass Weddings Cause Major Traffic Jam in Baghpat Baraut and Khekra

सहालग ने बजाया यातायात व्यवस्था का बैंड, हर तरफ जाम

Bagpat News - गुरुवार को बागपत, बड़ौत और खेकड़ा में बड़ी संख्या में शादियां हुईं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। बड़ौत में यात्री घंटों तक जाम में फंसे रहे और पुलिस जाम खुलवाने में व्यस्त रही। नहर पुल पर जाम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 28 Nov 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on
सहालग ने बजाया यातायात व्यवस्था का बैंड, हर तरफ जाम

जिलेभर में गुरुवार को बड़ी संख्या में शादियां संपन्न हुई। जिसके चलते बागपत से लेकर बड़ौत और खेकड़ा तक लोग जाम की समस्या से जूझते रहे। बड़ौत में तो कई घंटे तक लगे रहे जाम में यात्री बेहाल हो गए। वहीं, पुलिस कर्मी जाम खुलवाने में पसीने बहाते नजर आए। शादी के सीजन का गुरुवार का बड़ा साया रहा। इसके चलते तमाम विवाह मंडपों में शादी थी, जिस कारण बागपत से लेकर बड़ौत और खेकड़ा तक हर तरफ जाम ही जाम नजर आया। बड़ौत के कोताना रोड पर नहर पुल के संकरे होने के कारण सुबह से ही जाम लगा रहा। जाम के कारण वहां पर वाहनों की लाइन इतनी लंबी हो गई कि नहर पुल से लेकर दिल्ली बस स्टैंड तक जाम पहुंच गया। पुलिस जाम से जूझती नजर आयी। वाहनों के बीच में कई स्कूल की बसें भी फंस गई और एंबुलेंस भी, जिसके चलते छात्र और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर के समय पुलिस ने किसी तरह वाहनों का संचालन सुचारू रूप से शुरू कराया, लेकिन शाम होते ही फिर से जाम की समस्या खड़ी हो गई। वहीं, बागपत शहर के दिल्ली रोड और राष्ट्र वंदना चौक पर भी वाहन चालक जाम की समस्या से जूझते रहे। वहीं, खेकड़ा के पाठशाला बस स्टैंड और कस्बे के अंदर घंटों तक जाम लगा रहा। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात न होने के कारण पुलिस कर्मियों और होमगार्डो को ही जाम खुलवाना पड़ा। शाम के समय खेकड़ा-पाठशाला मार्ग पर भयंकर जाम लगा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें