Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsLawyers in Khekra Tehsil Demand Security After AC Theft

खेकड़ा तहसील से अधिवक्ताओं के चेंबरों से एसी चोरी

Bagpat News - खेकड़ा तहसील के अधिवक्ताओं के चेंबरों से मंगलवार रात बदमाशों ने एसी चुराए। घटना के बाद अधिवक्ताओं ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 5 Feb 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
खेकड़ा तहसील से अधिवक्ताओं के चेंबरों से एसी चोरी

खेकड़ा तहसील के अधिवक्ता राजीव कुमार, परमजीत धामा और अशोक कुमार आदि ने अपने चेंबरों में एसी लगवा रखे हैं। मंगलवार रात बदमाशों ने तीनों अधिवक्ताओं के चेंबरों से एसी चोरी कर लिए। बुधवार की सुबह घटना का पता चलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अधिवक्ता राजेश कुमार ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। अधिवक्ताओं में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि उनके चेंबरों में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है। फिर भी तहसील में सुरक्षा के माकूल इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने समय रहते तहसील में सुरक्षा के इंतजाम न होने पर हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी भी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें