Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsJCB Driver Injured in Baghpat Hotel Attack Police File Case After 11 Days

जेसीबी चालक पर हुए हमले में 11 दिन बाद मुकदमा दर्ज

Bagpat News - बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर मोड़ पर होटल में जेसीबी चालक सुनील चौहान पर तीन युवकों ने हमला किया। हमला करने वाले आरोपियों ने सोने की चेन और नकदी लूट ली। सुनील की हालत नाजुक है और उसे मेरठ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 24 Feb 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
जेसीबी चालक पर हुए हमले में 11 दिन बाद मुकदमा दर्ज

बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर मोड़ के होटल पर हुई घटना में घायल जेसीबी चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, पुलिस ने घटना के 11 दिन बीतने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गौरीपुर जवाहरनगर गांव के रहने वाले कालूराम चौहान ने बताया कि उसका बेटा सुनील चौहान व एक अन्य युवक के साथ गत 13 फरवरी की रात गौरीपुर मोड़ पर स्थित एक होटल पर खाना खा रहा था। तभी तीन युवक वहां आए और उन पर हमला कर दिया। आरोपी हमलावर सोने की चेन ओर नकदी भी लूटकर ले गए। फरार होते समय जान से मारने की धमकी भी दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सुनील को उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। गत दिवस घायल जेसीबी चालक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को कोतवाली से छोड़ने और घटना का मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर धरना शुरू कर देने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए उसने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें