सरूरपुर में हुआ लाइब्रेरी का उदघाटन, युवा सम्मानित
Bagpat News - बागपत के सरूरपुर कला गांव में नैन खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह नैन और हरदौई के एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा आधुनिक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर गांव के युवाओं को सरकारी नौकरी और...

बागपत। सरूरपुर कला गांव में रविवार को नैन खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह नैन और हरदौई के एसपी नीरज कुमार जादौन ने आधुनिक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इसके बाद गांव के योगीनाथ डिग्री कॉलेज में युवा प्रतिभाओं, खिलाडियों और सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को सम्मानित किया। इस दौरान काफी ग्रामीण मौजूद रहे। नैन खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह नैन ने कहा कि सरूरपुर कलां गांव के युवा इतिहास रच रहे है। पुलिस की भर्ती हो या फिर सेना की, हर किसी में यहां के युवा भर्ती हो रहे है। यूपी पुलिस की भर्ती में तो गांव के 36 युवाओं का चयन हुआ है। यह बड़े गर्व की बात है। एसपी नीरज जादौन ने कहा कि सरूरपुर कलां गांव से उनका काफी लगाव रहा है। बागपत में तैनाती के दौरान उन्होंने गांव के युवाओं को जागरूक किया था। अपराध की दुनिया से हटकर पढ़ाई पर ध्यान देने और सरकारी नौकरी में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया था। इसी का नतीजा है कि गांव के 36 से अधिक युवाओं का यूपी पुलिस में चयन हुआ है। पहले गांव में एक लाइब्रेरी थी, जिसमें युवा भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। अब दूसरी लाइब्रेरी भी शुरू हो गई है। इसलिए युवा मेहनत के साथ पढ़ाई करें और गांव के साथ ही जनपद का नाम रोशन करें। इसके बाद गांव के ही योगीनाथ डिग्री कॉलेज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें यूपी पुलिस के साथ ही अन्य सरकारी विभागों में भर्ती होने वाले युवाओं, मेधावी छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री साहब सिंह, सुभाष नैन, राजू तोमर, विनोद कुमार, आशीष कुमार, बलजीत सिंह, जगपाल सिंह, बालेश देवी, पठान सिंह नैन, आस मौहम्मद, निर्देश नैन, इंद्रपाल सिंह, आशीष प्रधान, हसरत प्रधान, भोपाल सिंह, राजेंद्र नैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।