Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsIllegal Mini Petrol Pumps Pose Danger in Baraut Authorities Ignored Past Accidents

घर-घर में चल रहे अवैध मिनी पेट्रोल पंप

Bagpat News - बड़ौत में नेहरू रोड-गुराना रोड संपर्क मार्ग पर अवैध मिनी पेट्रोल पंपों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां पेट्रोल और डीजल का स्टॉक घरों में रखा गया है। पहले भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 15 Jan 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
घर-घर में चल रहे अवैध मिनी पेट्रोल पंप

नगर में कई स्थानों पर पेट्रोल व डीजल के घर में रखे स्टॉक के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पहले भी कई बार हादसे होने के बावजूद प्रशासन अपनी कुंभकरणी नींद से जागने को तैयार नहीं है। बड़ौत में नेहरू रोड-गुराना रोड संपर्क मार्ग, गुराना रोड, नेहरू रोड, बावली रोड, कोताना रोड, छपरौली रोड, बिजरौल रोड समेत अन्य स्थानों के अलावा गांव-देहात में भी कई जगहों पर घरों में मिनी पेट्रोल खुले हैं। ग्राहक घर के सामने रूका नहीं कि तेल माफिया और इस काम में लगे उसके बच्चे व महिलाएं तुरंत ही घर के उस हिस्से की ओर दौड़ पड़ते हैं जहां पर तेल का स्टॉक जमा है। पेट्रोल से भरी दर्जनों प्लास्टिक की बोतलें और बड़ी कैन व ड्रम में भरकर रखा गया पेट्रोल व डीजल इस स्टॉक का हिस्सा होता है। यह भी याद दिला दें कि नेहरू रोड-गुराना रोड संपर्क मार्ग पर एक साथ दो घरों में इस अवैध मिनी पेट्रोल पंप में 12 साल पहले जोरदार धमाके के साथ आग लग गई थी। इस भयंकर आगजनी के कारण दोनों घरों का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया था तथा दो बच्चों समेत चार व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस भी गए थे। घटना के बाद तेल माफिया व अन्य परिवार के लोग वहां से भाग निकले थे।

चंद कदम पर स्थित है पब्लिक स्कूल

बड़ौत। नेहरू रोड-गुराना रोड संपर्क मार्ग पर एक साथ दो घरों में चलने वाले अवैध मिनी पेट्रोल पंप के कारण केवल इन्हीं घरों को खतरा नहीं है बल्कि 10 कदम की दूरी पर एक पब्लिक स्कूल भी स्थित है। इस स्कूल में 500 के लगभग बच्चे पढ़ते हैं और भगवान न करे कि यदि फिर से इन दोनों घरों में पेट्रोल के जमा किए गए स्टॉक में धमाका हो जाता है तो फिर क्या होगा? कई बर लोगों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन पूर्ण संरक्षण मिलने के कारण कोई कार्रवाई आजतक इन तेल माफियाओं के खिलाफ नहीं हुई है।

कोट-

नगर में जगह-जगह दुकानों व घरों में पेट्रोल व डीजल के स्टॉक जमा करने व अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए पुलिस अधिकारियों से भी बात की जा रही है ताकि कार्रवाई में विलंब न हो।

- मनीष यादव-एसडीएम बड़ौत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें