Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFatal Accident on Delhi-Saharanpur Highway Speeding Car Crushes Biker

तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार को कुचला, मौके पर ही मौत

Bagpat News - - दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर सिसाना गांव के पास हुआ हादसातेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार को कुचला, मौके पर ही मौततेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार को कु

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 27 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार को कुचला, मौके पर ही मौत

दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे पर सिसाना गांव के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार व्यक्ति को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, गत 19 अप्रैल को हुए हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक बागपत शहर के पुराना कस्बे का रहने वाला था। गाजियाबाद का रहने वाला ब्रिजेश द्विवेदी शुक्रवार की शाम मोपेड पर सवार होकर बडौत की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सिसाना गांव के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोपेड में टक्कर मारते हुए ब्रिजेश द्विवेदी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जेब में मिले आधार कार्ड के जरिए शव की शिनाख्त की। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, घटना का पता चलते ही रोते-बिलखते परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। शनिवार की दोपहर परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव गाजियाबाद ले गए। वहीं, गत 19 अप्रैल को सिसाना गांव के पास दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में घायल शहर के पुराना कस्बा निवासी अबुजर की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही अबुजर की मौत होने की सूचना मिली, तो उनमें कोहराम मच गया। बता दें कि इस हादसे में सिसाना गांव के रहने वाले पीआरडी जवान की भी मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें