Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsFarmer Accused of Illegal Occupation of Acquired Land on Eastern Peripheral Expressway

अधिग्रहित भूमि पर कब्जे का आरोप, एनएचएआई से शिकायत

Bagpat News - कस्बे के एक किसान पर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहित भूमि पर अवैध कब्जा कर फसल उगाने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने एनएचएआई से शिकायत की है कि किसान ने अधिग्रहित भूमि पर साजिश के तहत कब्जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 25 April 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
अधिग्रहित भूमि पर कब्जे का आरोप, एनएचएआई से शिकायत

कस्बे में एक किसान पर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहित की गई कीमती भूमि पर अवैध कब्जा कर फसल उगाने का आरोप लगा है। इस मामले का खुलासा करते हुए कस्बे के ही एक व्यक्ति ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कस्बे के जंगल में मौजूद एक भूमि के रकबे का अधिग्रहण एनएचएआई ने कर लिया था। उसका मुआवजा भी दे दिया गया था। आरोप है कि कुछ एनएचएआई कर्मियों से साज करके किसान ने अधिग्रहण के बावजूद उक्त भूमि पर कब्जा बनाए रखा और वहां पर फसल उगाकर व्यक्तिगत लाभ उठा रहा है। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सरकारी परियोजनाओं की प्रगति में भी बाधा उत्पन्न कर सकता है। शिकायत में अधिग्रहित भूमि को तत्काल प्रभाव से कब्जा मुक्त कराने और अवैध कब्जेदार के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। एनएचएआई अधिकारियों द्वारा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें