Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDrunken Youths Create Chaos in Baghpat Village Flee After Car Crash

शराबियों ने सिसाना में मचाया उत्पात, पुलिस कार सवारों की तलाश में जुटी

Bagpat News - - शराब पीकर गांव में घुमाई तेज रफ्तार कारशराबियों ने सिसाना में मचाया उत्पात, पुलिस कार सवारों की तलाश में जुटीशराबियों ने सिसाना में मचाया उत्पात,

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 26 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
शराबियों ने सिसाना में मचाया उत्पात, पुलिस कार सवारों की तलाश में जुटी

बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव में शुक्रवार की दोपहर सेंट्रो कार सवार शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने गांव में तेज रफ्तार कार दौड़ाई। ग्रामीणों के साथ महिलाओं से अभद्रता की। गांव के बाहर पहुंचते ही तेज रफ्तार कार नाले से टकरा गई। जिसके बाद शराबी युवक कार के सीसे तोड़कर बाहर निकले। ग्रामीणों को आता देख वे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर सफेद रंग की सेंट्रो कार सिसाना गांव पहुंची। कार सवार युवक शराब के नशे में धुत्त थे। इसके बाद उन्होंने कार को गांव के मुख्य मार्ग की ओर मोड़ दिया और गली में तेज रफ्तार में कार दौड़ाने लगे। गली से गुजर रहे कई लोग कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। आरोप है कि इस बीच शराबियों ने ग्रामीणों के साथ ही महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। बताया जाता है कि जैसे ही कार दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर पहुंची, तो नाले से टकरा गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बंद हो गई। खिड़कियों के दरवाजे भी बंद हो गए। इसके बाद शराबी युवकों ने कार के सीसे तोड़े और जैसे-तैसे कर उससे बाहर निकले। कार से निकलते ही उनकी नजर ग्रामीणों पर पड़ गई। ग्रामीणों और अपनी ओर आता देख, शराबी युवक मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए कार सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि कार सवार युवकों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें