Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsCouple Seeks Police Protection After Love Marriage Amid Death Threats from Family

हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रेमी युगल ने मांगी सुरक्षा

Bagpat News - बागपत के एक प्रेमी युगल ने शादी के बाद हाईकोर्ट में पुलिस सुरक्षा की मांग की है। युवती के परिजन उनकी शादी से खुश नहीं हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हाईकोर्ट ने बागपत पुलिस से रिपोर्ट मांगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 6 Feb 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रेमी युगल ने मांगी सुरक्षा

बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक प्रेमी युगल ने शादी रचाने के बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खट-खटाते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। युगल का कहना है कि परिजन उनकी शादी से खुश नहीं है, वे उनकी हत्या कर सकते है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बागपत पुलिस से रिपोर्ट तलब है। जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती और युवक के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को पता चला, तो उन्होंने युवती पर बंदिश लगानी शुरू कर दी। उसका घर से निकलना भी बंद कर दिया। कुछ दिनों बाद मौका मिलते ही युवती प्रेमी संग फरार हो गई और आर्य समाज मंदिर में शादी प्रेमी संग शादी रचा ली। आरोप है कि शादी रचाने के बाद युवती के परिजनों ने युवक और युवती को जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते प्रेमी युगल हाईकोर्ट पहुंच गया। हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए प्रेमी युगल ने बताया कि वे दोनों बालिग है और स्वेच्छा से प्रेम विवाह किया है, लेकिन परिजन उनकी जान के दुश्मन बने हुए है। उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। हाईकोर्ट ने प्रेमी युगल की याचिका पर सुनवाई करते हुए बागपत कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी युगल की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट हाईकोर्ट भेज दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें