ब्रह्माकुमारियों ने बिनौली में परमात्मा शिवयात्रा निकाली
Bagpat News - ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने बिनौली गांव में परमात्मा शिवयात्रा का आयोजन किया। इस दौरान सेवाकेंद्र का उद्घाटन किया गया और ग्रामीणों को ज्ञान से सेवा करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम...

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू मेरठ और बड़ौत सेवा केंद्र द्वारा बिनौली गांव में परमात्मा शिवयात्रा निकाली गयी। इस दौरान बिनौली में सेवाकेंद्र का उदघाट्न भी किया गया। ब्रह्माकुमारियों ने सुबह हाथ में पीले रंग का ओम शांति लिखा झंडा लेकर संपूर्ण गांव में यात्रा निकालकर ग्रामीणों को परमात्मा शिव के अर्पण होकर संसार की ज्ञान से सेवा करने को जागरूक किया। इसके उपरांत बी के लक्ष्मी दीदी, मोहिंनी दीदी ने अनिल कुमार के आवास पर बनाये सेवाकेंद्र का उदघाट्न नारियल तोड़कर किया। इस अवसर पर बी के आरती बहन को भगवान पर समर्पण का प्रतीक मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बी के मीनू बहन, ज्योति, प्रवेश, उमा, मनीषा, बबली, मुकेश, नेहा, राज किरण, कल्याणी, रामबीर, मुकेश राजेन्द्र सहित उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।