Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBaghpat District Jail A Deathtrap for Inmates with Serious Illnesses

बागपत जेल में कई दर्जन बंदी गंभीर बीमारियों से पीडित

Bagpat News - बागपत जिला जेल में 60 से अधिक बंदी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, जिसमें मधुमेह, हृदय रोग और लिवर व किडनी की बीमारियाँ शामिल हैं। पिछले दो सप्ताह में तीन बंदियों की बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। जेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 24 Feb 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
बागपत जेल में कई दर्जन बंदी गंभीर बीमारियों से पीडित

बागपत जिला जेल बंदियों के लिए जानलेवा बीमारियों का गढ़ बनती जा रही है। वर्तमान में जेल में 60 से अधिक बंदी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, जबकि बीते दो सप्ताह में तीन बंदियों की बीमारी से मौत हो चुकी है। बागपत जिला जेल वर्ष 2016 में शुरू हुई थी। पहले यहां महिला बंदियों को रखने की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब महिला बंदी भी यहां रखी जा रही हैं। लंबे समय से जेल में गंभीर बीमारियों से बंदियों की मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले वर्ष कस्बे के हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी बोबी की हृदय रोग के कारण मृत्यु हो गई थी। हाल ही में, आजीवन कारावास की सजा काट रहे खेकड़ा निवासी विकास उर्फ गुड्डू और दिनेश की भी बीमारी से मौत हो चुकी है। जेल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. जावेद खान ने बताया कि वर्तमान में 35 बंदी मधुमेह, 22 बंदी हृदय रोग और 5 से अधिक बंदी लिवर व किडनी की बीमारियों से पीड़ित हैं। इनमें से एक गंभीर रोगी का इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य का इलाज जेल अस्पताल में किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें