Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsAkshay Tritiya 2023 Surge in Jewelry Sales Despite High Gold Prices

अक्षय तृतीया पर सराफा बाजार में बिखरेगी सुनहरी चमक

Bagpat News - - गत वर्ष के मुकाबले इस बार ज्यादा कारोबार की उम्मीदअक्षय तृतीया पर सराफा बाजार में बिखरेगी सुनहरी चमकअक्षय तृतीया पर सराफा बाजार में बिखरेगी सुनहरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 27 April 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर सराफा बाजार में बिखरेगी सुनहरी चमक

पिछले साल की तुलना में इस बार सराफा बाजार में अक्षय तृतीया पर बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा है। बावजूद इसके कि सोने के दाम में आग लगी हुई है। शहर भर के सराफा कारोबारियों ने इसी को देखते हुए तैयारी कर रखी है। बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफरों की भरमार है। कई तरह के लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं ताकि ग्राहक इस शुभ अवसर पर आसानी से खरीदारी कर सकें और त्योहार की खुशियां दोगुनी कर सकें। इस बार अक्षय तृतीया बुधवार को पड़ रही है। इस मौके पर सोने आदि के आभूषण खरीदने की परंपरा रही है। अक्षय तृतीया पर धनवर्षा के लिए सराफा कारोबारियों ने सोना, चांदी आदि आभूषणों पर ऑफरों की परत चढ़ानी शुरू कर दी है। बाजार में ब्रांडेड से लेकर दूसरे सराफा कारोबारी भी खरीदारी पर आकर्षक उपहार देकर ग्राहकों को आकर्षित करने में लगे हैं। ऑफर में आभूषण बनवाई में छूट से लेकर खरीदारी पर सोने, चांदी का सिक्का अन्य उपहार ग्राहकों को दिया जाएगा। अक्षय तृतीया के मौके पर भले ही गुरु अस्त हैं। इसके बावजूद अबूझ मुहूर्त में कई शादियां हो सकती हैं। सराफा बाजार पर कल अबूझ मुहूर्त में धनवर्षा हो सकती है। सराफा व्यापारी प्रभात जैन ने बताया कि 2022 में सोना 47000 रुपए तोला (प्रति 10 ग्राम) और चांदी 42000 रुपए प्रति किलो थी। 2023 में 24 कैरेट गोल्ड 60700 रुपए प्रति तोला व चांदी 73000 रुपए प्रति किलो रही। वहीं 22 कैरेट गोल्ड के दाम 55950 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। 2024 में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 66,990 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 73,070 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं इस बार 22 कैरेट सोने का भाव 86940 तथा 24 कैरेट सोने का भाव 94910 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। वहीं चांदी के भाव एक लाख 4 हजार रुपये हैं। इस रिकॉर्ड उच्च स्तर पर सोने व चांदी के भाव होने के बावजूद पिछले साल से दोगुना कारोबार की उम्मीद है।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें