ससुराल जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर हुई मौत
Badaun News - ससुराल जा रहे युवक आशाराम की चलती ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। घटना उझानी कोतवाली के वितरोई स्टेशन के पास हुई। 25 वर्षीय आशाराम की शादी एक साल पहले हुई थी। परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने...

ससुराल जा रहे युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपकर जांच शुरू कर दी है। हादसा उझानी कोतवाली के वितरोई स्टेशन के नजदीक रुनईया अंडरपास के पास हुआ। यहां सहसवान कोतवाली के वक्सर गांव के रहने वाले आशाराम 25 वर्ष पुत्र तोता राम मंगलवार को आजमगढ़ अपनी ससुराल जाने के लिए वितरोई स्टेशन से बरेली के लिए ट्रेन में बैठे थे। इसी दौरान वह रुनईया अंडरपास से चलती ट्रेन से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की और आशाराम के परिवार के लोगों को सूचना दी।
पोस्टमार्टम पर पहुंचे आशाराम के परिवार के लोगों ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले आजमगढ़ में हुई थी। मंगलवार को आशाराम अपने घर से आजमगढ़ ससुराल जाने के लिए निकले थे। परिवार के लोगों ने बताया कि आशाराम तीन भाईयों में सबसे छोटे थे और मेहनत मजदूरी व खेती करके परिवार के साथ रहते थे। आशाराम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, पुलिस ने आशाराम के शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।