Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWoman Occupies Dharamshala in Civil Lines Local Traders Demand Action

धर्मशाला पर अज्ञात महिला का कब्जा दुकानदार परेशान

Badaun News - सिविल लाइंस कोवताली क्षेत्र में एक महिला ने धर्मशाला पर कब्जा कर लिया है और अंदर कूड़े का ढेर लगा दिया है। इससे स्थानीय व्यापारी परेशान हैं और कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 27 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
धर्मशाला पर अज्ञात महिला का कब्जा दुकानदार परेशान

सिविल लाइंस कोवताली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित धर्मशाला पर एक महिला ने कब्जा कर लिया है। महिला ने धर्मशाला के अंदर कूड़े का ढेर लगा दिया है, जिससे वहां गंदगी फैल गई है। आसपास के व्यापारी और दुकानदार इस स्थिति से बेहद परेशान हैं। बताया जा रहा है कि महिला के पास कोई भी पहचान पत्र नहीं है, फिर भी सिविल लाइंस पुलिस और मैकूलाल चौकी का स्टाफ ध्यान नहीं दिया। व्यापारी कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कबाड़ के ढेर के कारण गर्मी में कभी भी आग लगने जैसी बड़ी घटना हो सकती है। पहलगाम आतंकी घटना के बाद भी पुलिस सतर्क नहीं दिख रही है। लोगों को आशंका है कि अज्ञात के रूप में रह रहे ऐसे लोग भविष्य में बड़ा खतरा बन सकते हैं। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि महिला की पहचान कराई जाए और धर्मशाला को कब्जामुक्त कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें