Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWidow Commits Suicide in Ward 4 After Husband s Death from Dengue

घर में फंदे पर लटका महिला का मिला शव

Badaun News - नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार में एक विधवा महिला शकुंतला ने पति की डेंगू से मौत के तीन महीने बाद आत्महत्या कर ली। महिला अवसाद में थी और हाल ही में उसकी बेटी का रिश्ता तय हुआ था। रविवार सुबह उसने फांसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 10 Feb 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
घर में फंदे पर लटका महिला का मिला शव

नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार में एक विधवा महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला के पति की तीन महीने पहले डेंगू से मौत हो गई थी। जिसकी वजह से महिला अवसाद में थी। वार्ड चार की रहने वाली शकुंतला 48 वर्ष के पति अमरजीत का तीन महीने पहले डेंगू के कारण निधन हो गया था। पति की मौत के बाद से ही शकुंतला काफी अवसाद में थी। हाल ही में उसकी बेटी का रिश्ता तय हुआ था और अगले महीने शादी होने वाली थी। इसी मानसिक तनाव के कारण रविवार सुबह शकुंतला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। शकुंतला के की आत्महत्या की जानकारी जब परिवर के लोगों को मिली तो उन्होंने कुंवरगांव थाना पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम को भिजवाया।

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका शकुंतला के परिजनों ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं, लेकिन कोई बेटा नहीं है। शकुंतला की मौत की खबर सुनकर उनके मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका की बेटी प्रियंका की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन मामले की जांच जारी है। वहीं शकुंतला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें