Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWater Woman Shipra Pathak Honors Cleaners at Kumbh Mela

वाटर वूमेन ने थाली व पौधा देकर सफाईकर्मियों का किया सम्मान

Badaun News - वॉटर वूमन शिप्रा पाठक ने महाकुंभ में सफाई कर्मियों को थालियां और पौधों से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों का योगदान महाकुंभ की स्वच्छता में महत्वपूर्ण है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 25 Feb 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
वाटर वूमेन ने थाली व पौधा देकर सफाईकर्मियों का किया सम्मान

वॉटर वूमन शिप्रा पाठक ने महाकुंभ में सफाई कर्मियों को थालियां और पौधा देकर सम्मानित किया। शिप्रा ने कहा कि महाकुंभ का जो दिव्य स्वरूप पूरे संसार में भारत का मस्तिष्क गौरव से ऊंचा कर रहा है, उसका एक बड़ा कारण संगम के साथ साथ यह सफाई कर्मी भी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपील की स्वच्छता कर्मियों के कार्यों के लिए उनको प्रशस्ति पत्र के अलावा इनके बच्चों के भविष्य के लिए भी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी योजना बनाते एक सम्मान समारोह के साथ साथ अतिरिक्त बोनस भी दें। कहा जैसे यह लोग दिन रात एक करके लोगों द्वारा छोड़ी गई गंदगी को इकट्ठा करके साफ सफाई कर रहे हैं, वैसे इनके प्रति मानवीय संवेदना रखते हुए श्रद्धालुओं को भी मर्यादाएं बनाए रखना चाहिए। उन लोगों को मल मूत्र चेंजिंग रूम की जगह शौचालय में करना चाहिए। उन्होंने कहा लोगों को सोचना चाहिए एक सफाई कर्मी को छोटे छोटे तेल के पाउच,पान मसाला के पैकेट एवं सिगरेट के पैकेट उठाने में कितनी मेहनत लगती होगी। किसी घाट पर स्नान करने वाले हजारों लोग बड़ी संख्या में कूड़ा करकट इधर उधर डाल रहे हैं। जिससे हम इनके साथ महाकुंभ को स्वच्छ रखने में भी अपना योगदान भी दे सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें