Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsViral Video of Couple s Love Marriage Raises Safety Concerns

प्रेम विवाह करने वाले जोड़े ने जताई जान को खतरे की आशंका

Badaun News - वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव में प्रेम विवाह करने वाले एक जोड़े का वीडियो वायरल हुआ है। युवती प्रीति सक्सेना ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से विवाह किया है, लेकिन उसे और उसके पति को परिवार से जान का खतरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 26 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
प्रेम विवाह करने वाले जोड़े ने जताई जान को खतरे की आशंका

वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव से प्रेम विवाह करने वाले एक जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती ने दावा किया है वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से एक युवक से विवाह किया है, लेकिन अब उसे और उसके पति को अपने ही परिवार से जान का खतरा है। युवती जो खुद को प्रीति सक्सेना बता रही है ने बताया कि उसने 20 अप्रैल को अलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊं के रहने वाले एक युवक के साथ से आर्य समाज की विधि और कोर्ट मैरिज के जरिए शादी की है। युवक प्रीति ने वीडियो में यह भी कहा है कि उसने यह विवाह परिवार की मर्जी के खिलाफ किया है और अब उसे डर है कि उसके परिजन उसकी हत्या कर सकते हैं।

वीडियो कहां रिकॉर्ड किया गया है, इसकी पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता नहीं करता है, लेकिन वायरल होने के बाद पुलिस भी मामले पर नजर रखे हुए है। वजीरगंज थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती बालिग है और उसने विधिवत शादी की है। अभी तक इस मामले में युवती के परिवार की ओर से कोई शिकायत या तहरीर थाना स्तर पर नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें