Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsViolent Home Invasion in Pusangwa Village Police Investigate Assault Case

घर में घुसकर मारपीट महिला घायल

Badaun News - वजीरगंज के पुसंगवा गांव में 19 फरवरी को कुछ लोगों ने अनिल कुमार के घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पत्नी पलल्वी के साथ भी हिंसा की। घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 23 Feb 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर मारपीट महिला घायल

वजीरगंज क्षेत्र के पुसंगवा गांव में 19 फरवरी को घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की पुलिस ने मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अनिल कुमार ने थाना वजीरगंज में दी तहरीर में बताया कि तिलक सिंह, राहुल, रवि और मुनीश ने उनके घर का दरवाजा तोड़कर जबरन प्रवेश किया और गालीगलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान उनकी पत्नी पलल्वी ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उसे भी पीटा, जिससे उसे भी चोटें आईं। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, तब आरोपी फरार हो गए। घटना की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। मारपीट के दौरान पीड़िता के कुंडल व मंगलसूत्र गिरकर गायब हो गए। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें