Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsVillagers Protest Unsafe Underpass Construction on Ganga Expressway in Chandaui

यूपीडा की टीम ने की अंडरपास और मोड़ की जांच

Badaun News - गांव चंदोई के ग्रामीणों ने गंगा एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के निर्माण पर सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अंडरपास की ऊंचाई कम है और सड़क का मोड़ तिरछा है, जिससे वाहन फंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 20 Feb 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
यूपीडा की टीम ने की अंडरपास और मोड़ की जांच

चंदौसी मार्ग पर गांव चंदौई पर बने गंगा एक्सप्रेस-वे का अंडरपास सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी करके बनाये जाने का आरोप लगाते हुये शिकायत की। इसके खिलाफ ग्रामीणों ने अंडरपास को लेकर मोर्चा खोल दिया। आरोप लगाया, अंडरपास की ऊंचाई कम एवं सड़क का मोड एकदम तिरछा होने के कारण आए दिन वाहन फंस रहे हैं और हादसे हो रहे हैं। इसको लेकर यूपीडी की टीम ने आकर जांच पड़ताल की है और रिपोर्ट तैयार की है जो शासन को सौंपी जायेगी। ब्लाक इस्लामनगर-चंदौसी राजमार्ग प रगांव चंदोई में बनाये गये गंगा एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के निर्माण में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। कहा, अंडरपास सडक सुरक्षा नियमों के विपरीत निर्माण किया गया है। जनहित को लेकर गांव चंदोई के गुल मोहम्मद ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके संबध में बुधवार को यूपीडा मेरठ द्वारा एक टीम को मौके पर भेजा गया और इस्लामनगर-चंदौसी राजमार्ग पर गांव चंदोई में बनाये गये गंगा एक्सप्रेस-वे के अंडरपास निर्माण की जांच की।

यहां सुधीर चरन तिवारी इंजीनियर द्वारा टीम के साथ जांच पड़ताल की गई। बताया कि अंडरपास की लंबाई, चौडाई, ऊंचाईं की माप की गई है। निरीक्षण में जांच अधिकारी सुधीर चरन तिवारी ने पाया कि अंडरपास का निर्माण गलत दिशा में तिरछा सड़क सुरक्षा नियमों के विपरीत किया गया है। जिससे इस्लामनगर- चंदौसी राजमार्ग की स्थिति गलत बनी है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजी जाएगी। विभाग स्तर से ही इस पर निर्णय लिया जायेगा। इस मौके पर अधिवक्ता शाह नबाज, मोहम्मद नबी, जफर खां मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें