बिजली संकट:उपकेंद्र का घेराव कर ग्रामीणों ने लगाया जाम
Badaun News - गांव चीलपुरा के ग्रामीणों ने बिजली संकट के विरोध में असरासी बिजलीघर का घेराव किया। मक्का की फसल की सिचाई न हो पाने से किसान परेशान हैं। ग्रामीणों ने कादरचौक रोड पर जाम लगाया। अधिकारियों की अनसुनी पर...

बिजली संकट को लेकर गांव चीलपुरा के ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। बिजली संकट से परेशान होकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को असरासी बिजलीघर का घेराव कर अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि मक्का की फसल तैयार हो रही है। जिसे बार-बार सिचाई की आवश्यकता है। ऐसे में बिजली न आने से किसानों की फसल सूख रही है। बिजली संकट के विरोध में ग्रामीणों ने कादरचौक रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को शांत कराकर जाम खुलवाया। इस दौरान बिजलीघर पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी भाग निकले। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि जबसे तापमान बढ़ा है,तबसे गांव में बिजली संकट पैदा हो गया है। बिजली संकट के चलते किसानों की मक्का की फसल की सिचाई नहीं हो पा रही है। जिससे फसल सूखने लगी है। साथ ही बिजली गुल रहने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। गांव में कई दिन से बिजली की समस्या बनी हुई है। शिकायत करने के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीणों की सुनने को तैयार नहीं है। बिजली समस्या के विरोध में ग्रामीणों ने असरासी बिजलीघर का घेराव करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान अधिकारी व कर्मचारी वहां से खिसक लिए। इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने कादरचौक रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद यातायात सुचारु हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।