विहिप ने मारपीट व लूट की घटना पर जताया रोष
Badaun News - विश्व हिंदू परिषदने सिमरिया गांव की महिला के साथ हुई मारपीट और लूटपाट की कड़ी निंदा की है। संगठन का कहना है कि यह हमला समाज की सुरक्षा पर है। कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा...

विश्व हिंदू परिषदने सिमरिया गांव की महिला के साथ हुई मारपीट और लूटपाट की घटना पर कड़ा रोष जताया है। संगठन का कहना है कि यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा पर हमला है। घटना में महिला सहित कई लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जिला मंत्री उज्ज्वल गुप्ता के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद का शिष्टमंडल जिला अस्पताल पहुंचा और घायलों का हाल जाना। शिष्टमंडल में अरविंद शर्मा जिला उपाध्यक्ष, अचल सक्सेना धर्म प्रसार प्रमुख, रविंद्र उपाध्याय सत्संग प्रमुख व मयूर जी मीडिया प्रभारी शामिल रहे। संगठन ने चेतावनी दी कि जब तक सभी दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, विश्व हिंदू परिषद शांत नहीं बैठेगी। 30 अप्रैल को जिलाधिकारी से मिलकर कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।