Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTransformer Failure in Lotanpura Neighborhood Creates Safety Hazards

लोटनपुरा का फुंका ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया

Badaun News - शहर के लोटनपुरा मोहल्ले में महीनों पहले फुंका ट्रांसफार्मर हटाने में विभागीय लापरवाही के कारण लोग खतरे में हैं। सड़क किनारे रखा ट्रॉली ट्रांसफार्मर और झूलती जर्जर बिजली की लाइनों से राहगीरों को हादसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 23 Feb 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
लोटनपुरा का फुंका ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया

शहर के लोटनपुरा मोहल्ला में लगा ट्रांसफार्मर महीनों पहले फुंक गया था। जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। फुंका ट्रांसफार्मर अपने स्थान पर रखा है। जनिगम के अधिकारियों ने मोहल्ले की आपूर्ति ट्राली ट्रांसफार्मर लगाकर सुचारू करा दी थी। कर्मचारियों ने ट्राली ट्रांसफार्मर को सड़क किनारे लगा दिया था। जिससे लोगों का आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर व मोहल्ले की झूलती जर्जर बिजली की लाइनों से राहगीरों को हादसे का खतरा बना रहता है। शहर के मोहल्ला लोटनपुरा में पनबड़िया विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति दी जाती है। मोहल्ले के तिराहे पर रखा ट्रांसफार्मर महीनों पहले फुंक गया था। जिससे मोहल्ले की आपूर्ति बाधित हो गई थी। फुंके ट्रांसफार्मर की जगह अधिकारियों ने वहां ट्राली ट्रांसफार्मर रखा था। जो आज तक सड़क किनारे लगा है और लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी जब से ट्राली ट्रांसफार्मर लगा कर गए,तबसे उन्होंने इसे हटाने की सुध नहीं ली है। सड़क किनारे लगे ट्राली टांसफार्मर की वजह से उधर से निकलने में हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। वहीं,मोहल्ले की झूलती जर्जर लाइन आए दिन आपस में टकरा जाती है। जिनसे होने वाली स्पार्किंग से हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों ने सड़क किनारे से ट्राली ट्रांसफार्मर हटवाने व जर्जर लाइनों को बदलवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें