Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTraffic Jam Crisis in Town Vehicles Stranded Due to Encroachment

वजीरगंज में हाइवे पर लगा घंटों जाम, पुलिस तमाशबीन

Badaun News - नगर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। सड़क पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियां और दुकानदारों का अतिक्रमण जाम का मुख्य कारण है। सोमवार को एमएफ हाइवे पर जाम के कारण लोग घंटों फंसे रहे। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 25 Feb 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
वजीरगंज में हाइवे पर लगा घंटों जाम, पुलिस तमाशबीन

नगर में जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। हर दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। जिम्मेदार भी इस समस्या से निजात दिलाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जाम की बड़ी वजह सड़क की पटरियों पर खड़ी बेतरतीब गाड़ियां व दुकानदारों की ओर से किया गया अतिक्रमण है। हर दिन की तरह सोमवार दोपहर में कस्बा के एमएफ हाइवे पर जाम के कारण दिनभर वाहन रेंगते रहे। बिल्सी तिराहा से आंवला मार्ग तक नगर की सड़क पर लगे जाम में लोग काफी देर तक फंसे रहे। जाम लगने से हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। थाने के सामने करीब आधा घंटा तक जाम लगा रहा। जाम दौरान पुलिस तमाशबीन बने खड़े रहे। किसी पुलिसकर्मी ने जाम खुलवाने की जहमत नहीं उठाई। जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अखिलेश दीक्षित ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। जाम की समस्या दूर हो, इसके लिए स्थायी हल ढूंढ़ा जा रहा है। नगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने में सभी के सहयोग की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें