एसडीएम ने फार्मेसी छात्रों को वितरित किए टैबलेट
Badaun News - क्षेत्र के गांव रफीनगर में डॉ. एमपी सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम रिपुदमन सिंह ने विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करते हुए कहा कि इससे रोजगार के अवसर...

क्षेत्र के गांव रफीनगर स्थित डॉ. एमपी सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम रिपुदमन सिंह ने विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करते हुए कहा कि क्षेत्र में फार्मेसी कॉलेज से निकलने वाले विद्यार्थियों को रोजगार का एक अच्छा अवसर प्राप्त होगा। सरकार द्वारा विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए टैबलेट की उपयोगिता महत्वपूर्ण है। डायरेक्टर ज्योति यादव ने अग्रिम सत्र में नर्सिंग कोर्स की शुरुआत कर क्षेत्र के विद्यार्थियों को एक और अवसर मिलने की जानकारी दी। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक डॉ दुष्यंत यादव, कुलदीप यादव, पुष्पेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, देवांश पाठक, तेजपाल, साहिल, डॉ प्रवीण माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।