बेराजगारों को रोजगार दिलाएंगे शेखूपुर विधायक
Badaun News - जिले में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए अब शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ढाल बनने जा रहे हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के शिक्षित योग्य युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए दिल्ली, हरियाणा...
जिले में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए अब शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ढाल बनने जा रहे हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के शिक्षित योग्य युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए दिल्ली, हरियाणा और नोएडा की प्लेसमेंट एजेंसियों से संपर्क किया है। उन्होंने युवाओं को नौकरी दिलाने के साथ ही आत्म निर्भर बनाने के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है। इस नंबर पर जानकारी लेने के साथ ही युवा अपना बायोडाटा भेज सकते हैं।
विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र शेखूपुर में शिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए दिल्ली, हरियाणा, नोएडा आदि की प्लेसमेंट एजेंसियों से संपर्क किया है। जो योग्य युवाओं को देश की कई बड़ी निर्माता कंपनी के साथ कई मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी दिलाती हैं। उन्होंने युवाओं की मदद के लिए एक हेल्पलाइन 8218749480 नंबर भी जारी किया है। जिस पर कॉल कर युवा जानकारी लेने के लिए साथ ही अपने योग्यता प्रमाण पत्रों की छाया प्रति जमा कर सकते हैं। 21 बीडीएन 21---धर्मेंद्र शाक्य, विधायक शेखूपुरचुनाव के दौरान क्षेत्र के युवाओं से वायदा किया था, उसे पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है। जिले में कोई बड़ा कारखाना या रोजगार का साधन नहीं है। योजना बनाई जा रही है कि यहां कोई कंपनी अपना प्लांट डाले। जब तक युवाओं को रोजगार उलब्ध कराने का प्रयास किया है।धर्मेंद्र शाक्य, विधायक शेखूपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।