शेखूपुर विधायक ने दिया पांच लाख का चेक
Badaun News - बिजली के करंट की चपेट में आने से मरी महिला के पति को शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उझानी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम तौलकपुर निवासी प्रेम सिंह...
बिजली के करंट की चपेट में आने से मरी महिला के पति को शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उझानी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम तौलकपुर निवासी प्रेम सिंह की पत्नी बीती सात जुलाई को खेत पर जाते वक्त बिजली लाइन के करंट की चपेट में आ गई थी।
हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के परिजनों को सहायता राशि दिलाने के लिए शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने आश्वासन दिया था। उनके प्रयासों से मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतका के पति को पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया गया। गुरुवार को अधिशासी अभियंता प्रथम अताउर जफर और मृतिका के पति प्रेम सिंह को शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने अपने आवास पर बुलाकर पांच लाख रुपए का चेक सौंपा।
इस मौके पर शिशुपाल शाक्य, दिनेश शाक्य, राजू मौर्य, उपदेश कुमार शाक्य मीडिया प्रभारी राहुल पाठक समेत तमाम लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।