Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंShekhupur MLA distributed relief material to the villagers

शेखूपुर विधायक ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

ग्राम अहमद नगर बछौरा में लगातार गंगा नदी से चल रहे कटान से तबाह हुए ग्रामीणों को शुक्रवार को शेखूपुर विधायक के नेतृत्व में तहसील प्रशासन ने राहत सामग्री का वितरण किया है। जिसमें सौ लोगों को राहत...

हिन्दुस्तान टीम बदायूंSat, 26 Aug 2017 01:27 AM
share Share
Follow Us on
शेखूपुर विधायक ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

ग्राम अहमद नगर बछौरा में लगातार गंगा नदी से चल रहे कटान से तबाह हुए ग्रामीणों को शुक्रवार को शेखूपुर विधायक के नेतृत्व में तहसील प्रशासन ने राहत सामग्री का वितरण किया है। जिसमें सौ लोगों को राहत सामिग्री बांटी गई और 55 लोगों को कल बांटी जाएगी।शुक्रवार को शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य एसडीएम दिनेश कुमार सिंह के साथ गांव अहमद नगर बछौर पहुंचे गए। यहां विधायक ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरण की है। इस दौरान शेखूपुर विधायक ने बताया कि बछौरा के बाढृ पीडितों को दस किलो आलू, दस किलो आटा, दस किलो चावल, दस किलो भुना चना, पांच किलो परमल, दो किलो अरहर की दाल, एक किलो नमक, माचिस और बिस्कुट के पैकेट समेत दस टेबलेट क्लोरीन की किट प्रत्येक परिवार को वितरण की गई। शेखूपुर विधायक ने यह भी बताया कि जो घर बाढ़ से पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। ऐसे दस लोगों को चिह्नित किया गया है और उन्हें 95 हजार एक सौ रुपए प्रति परिवार के दर से दिया जाएगा। जिससे कि वह दोबारा अपना घर बसा सकें। विधायक ने बताया कि 16 ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है जिनके घरों में भारी नुकसान हुआ हैं । 3800 रुपए प्रति परिवार की दर से और 20 ऐसे लोग जिनके घर बाढ़ में कट गए हैं और वह परेशान हैं उन्हें बाकरपुर में बसाने का भी इंतजाम किया जा रहा है। उनके लिए प्लांटों का आवंटन अतिशीघ्र ही किया जाएगा। इस अवसर पर दातागंज राहुल पाठक, भाजपा नेता राना प्रताप सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, कानूनगों रामबाबू सिंह, लेखपाल कैलाश चंद्र गुप्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें