Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsRailway Department Initiates Soil Removal from Tracks Using BCM Machines

रेलवे ट्रैक से मिट्टी निकालने का काम शुरू

Badaun News - रेलवे विभाग ने कासगंज से मकरंदपुर तक रेलवे ट्रैक से मिट्टी निकालने का कार्य शुरू किया है। बीसीएम मशीन का उपयोग कर पत्थरों की सफाई की जा रही है। पहले चरण में बदायूं-घटपुरी स्टेशनों के बीच लगभग आठ किमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 24 Feb 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक से मिट्टी निकालने का काम शुरू

रेलवे विभाग द्वारा रेलवे ट्रैक से मिट्टी निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। ट्रैक से मिट्टी निकालने के लिए मजदूरों के साथ बीसीएम मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ट्रैक पर पड़े पत्थरों की मशीन से सफाई की जा रही है। मिट्टी साफ होने के बाद साफ पत्थरों को मशीन से ट्रैक के नीचे पैक किया जा रहा है। ट्रैक से मिट्टी निकालने का कार्य कासगंज से मकरंदपुर तक किया जाएगा। पहले चरण में यह कार्य बदायूं-घटपुरी स्टेशनों की बीच शुस् किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में बदायूं और घटपुरी स्टेशन के बीच में करीब आठ किमी तक बीसीएम मशीन द्वारा रेलवे ट्रैक से मिट्टी निकालने का काम किया जा रहा है। इस काम की शुरुआत जनवरी माह से की गई है। जिसमें पहले चरण का काम अंतिम चरण में हैं। इसके बाद बदायूं-उझानी स्टेशनों के बीच मिट्टी निकालने का काम किया जाएगा। इस काम में बीसीएम मशीन के साथ मजदूरों को भी लगाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सर्दी व बारिश के बाद ट्रैक पर पत्थरों में मिट्टी जम जाती है। गर्मी का तापमान बढ़ते ही स्लीपर के नीचे की मिट्टी ठोस रुप लेने लगती है। जो ट्रेन के संचालन के लिए ठीक नहीं रहता। ऐसे में ट्रैक पर पत्थरों की सफाई कर मिट्टी को अलग कर दिया जाता है। बीसीएम मशीन से पत्थर से मिट्टी साफ की जाती है। मशीन पत्थरों से मिट्टी अलग निकलकर ट्रैक से दूर फेंक देती है। जब पत्थर साफ हो जातें हैं उनको फिर से मशीन द्वारा ट्रैक में लगा दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें