Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPower Cuts Disrupt Board Exams and Agriculture in Rural Areas

बोर्ड परिक्षार्थी बिजली कटौती से परेशान

Badaun News - बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है, लेकिन विद्युत निगम द्वारा शहर और देहात में बिजली की कटौती जारी है। इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 24 Feb 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परिक्षार्थी बिजली कटौती से परेशान

बोर्ड परीक्षा सोमवार 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। ऐसे में विद्युत निगम द्वारा मरम्मत के नाम पर शहर से देहात तक जमकर बिजली की कटौती की जा रही है। रविवार को भी शहर समेत देहात के फीडरों में बिजली कटौती जारी रही। बार-बार शटडाउन लेने से उपभोक्ताओं के साथ परिक्षार्थियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर लाइनों की वजह से शहर से देहात तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था बदहाल है। उपभोक्ताओं को निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक भी बिजली नहीं मिल पा रही है। इससे किसानों को फसलों की सिचाई तथा विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्षा की तैयारी को परेशान होना पड़ रहा है। लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। हजरतपुर व कादरचौक इलाके कई गांव में कई दिन से बिजली संकट बरकरार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबी दूरी की लाइनों की वजह से लाइनें जर्जर है। इससे क्षेत्र में लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती की समस्या बनी रहती है। क्षेत्र के बिजलीघरों की क्षमता न बढ़ने तथा नए बिजलीघरों का निर्माण न होने से समस्या जस की तस है। शेडयूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति न होने से किसान सिचाई के लिए परेशान है। वहीं,24 फरवरी से शुरु हो रही बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए इन दिनों बिजली कटौती सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें